कुशीनगर में डबल मर्डर की वारदात, अपराधी किस्म के व्यक्ति ने धारदार हथियार से पति-पत्नी की किया निर्मम हत्या। हत्या के पीछे पुलिस की नाकामयाबी आई सामने। अपराधी द्वारा बार-बार मृतक को हत्या की दी जा रही थी धमकी। शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा बीते दिन किया गया था 151 में चालान। हत्यारोपी पर पहले से ही हत्या एवं हत्या के मामले में दर्ज है मुकदमा। मृतक व्यक्ति बुधन एक मुकदमे में था गवाह। इसी रंजिश में रची गयी बुधन के हत्या की साजिश। हत्यारोपी ने देर रात बुधन को दरवाजे पर जाकर मौत के घाट उतारा। बचाव में पत्नी को भी नहीं बख्शा। बेटी भी हुई जख्मी, तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुज़ुर्ग सियरहा टोले का मामला है।