AB De Villiers was once again to the rescue of Royal Challengers Bangalore in the IPL 2021 season opener against Mumbai Indians. He scored a brisk 27-ball 48 to help his side win the first game of the season. This was the very first time that RCB won their first game whenever they played the first game of any IPL season.
इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 14वें सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज बेहद रोमांचक मुकाबले से हुआ। आखिरी गेंद तक चले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।
#VirenderSehwag #HarshalPatel #IPL2021