शाजापुर। ज्योतिषाचार्य, पं. धनेश चित्र भारद्वाज शास्त्री का शुक्रवार अलसुबह 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने बनारस सेकर्मकांड का अध्ययन किया था और दैनिक उपासना पद्धति को लेकर अष्टक आराधना मां बगुलामुखी अष्टक आराधना पुस्तकें भी संकलन कर प्रकाशित की थीं। स्व.भारद्वाज का कर्मकांड के क्षेत्र में गुजरात,महाराष्ट्र, राजस्थान में बड़ा प्रभाव था।शनिवार सुबह बेरछा मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।