शाजापुर जनपद पंचायत के सीईओ मनीष भारद्वाज के आकस्मिक निधन पर शाजापुर में शोक की लहर छा गई। इसी के चलते शाजापुर जनपद पंचायत में शोक सभा का आयोजन हुआ। इसमें जनपद पंचायत कार्यालय के कर्मचारी और शाजापुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सचिव व सरपंच पहुंचे सभी ने स्वर्गीय मनीष भारद्वाज के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी लोगों की आंखें नम हो गई और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के अधिकारी सतीश शर्मा ने किया और आभार जनपद पंचायत के शिव बाबू ने माना।