शुजालपुर। कोरोना संक्रमण से ही स्थिति भयावह होती जा रही है और प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में लागू किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश पर पालन नहीं होने से स्थिति और चिंताजनक बन गई है। रविवार को मंडी इलाके में साप्ताहिक बाजार को रोकने में विफल रहे प्रशासन ने गुरुवार को सिटी इलाके में भी साप्ताहिक बाजार न लगने देने के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए। गुरुवार सुबह से सिटी इलाके में बाजार सहित सड़क के किनारे पूर्व की तरह दुकानें लगी तथा अधिकांश लोग बिना मास्क के बिना सामाजिक दूरी का पालन किए खरीदारी करते देखे गए। शाम 4 बजे मीडियाकर्मियों द्वारा पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने यहां पहुंचकर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश दुकानदार बाहर से आए थे, इसलिए उन्हें वापस नहीं भेजा जा सका। इस बारे में एसडीएम प्रकाश कस्बे ने कहा कि लोगों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही साप्ताहिक बाजार में दोपहर तक दुकान नहीं लगने दी गई। उसके बाद कुछ दुकानदार पहुंचे थे, जिन्हें समझाइश देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ ठेले लगाने को कहा गया।