मेरठ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के थाना जानी के रसूलपुर धौलड़ी गांव में नाबालिक बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया गया। रेप में विफल होने पर दरिंदे ने बच्ची को बेरहमी से पीटा। रेप का विरोध करने पर बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वहीं दरिंदे ने बच्ची को अधमरी हालत में दुकान के काउंटर में छुपाया था। पड़ोस के ही युवक पर रेप के प्रयास और पीटने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। आरोपी की तलाश जारी है।