शुजालपुर। रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधीश द्वारा लागू की गई धारा 144 के तहत प्रतिबंधित किए गए साप्ताहिक हाट बाजार का नजारा दोपहर तक तो सन्नाटे भरा रहा, लेकिन शाम होते-होते हाट बाजार में दुकानदार और ग्राहकों की भारी भीड़ को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं दिखे। कलेक्टर के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ती रही। हालात यही रहे तो शहर में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को अनियंत्रित होने से नहीं रोका जा सकेगा। शनिवार शाम नगर पालिका द्वारा मुनादी कराते हुए कलेक्टर व एसडीएम के आदेश का हवाला देकर रविवार के साप्ताहिक बाजार में दुकानों को लगना प्रतिबंधित बताते हुए सूचना दी थी। रविवार दोपहर 12 बजे तक बाजार में कुछ ठेलो को छोड़कर दुकाने नहीं लगी, लेकिन 4 बजते ही पूरा बाजार दुकानदारों व ग्राहकों से पट गया। बिना मास्क पहने व कान पर मास्क लटकाकर खानापूर्ति करते दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों की भीड़ भी कोरोना बचाव गाइड लाइन का उल्लंघन करते दिखाई दी। जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी दिखे।