शुजालपुर। आष्टा रोड पर पत्थर अमलाय में अजमेरा फ्लोर मिल के सामने गेहूं उपार्जन केंद्र के बाहर लगी ट्रैक्टरों की कतार के ऊपर केले से भरा ट्रक पलटी खा गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से 2 लोग घायल व तीन ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर से केले लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 3639 का संतुलन बिगड़ने से ट्रक आष्टा रोड पर मैदा मिल के सामने अस्थाई स्थापित किए गए गेहूं खरीदी केंद्र के बाहर लगी ट्रैक्टर की कतार पर पलट गया। इस घटना के बाद नेशनल हाईवे क्रमांक 752 सी पर करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ और ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान को डायल हंड्रेड व 108 एंबुलेंस के दल ने ग्रामीणों के सहयोग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में ग्राम रुस्तमपुर निवासी अवंतीलाल गहलोत व अरनिया कला निवासी लीलाधर चौधरी को चोट आई।