शाजापुर। पिछले साल प्याज भंडार गृह बना चुके किसानों का अनुदान राशि को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो गया। किसानों के खाते में 70 लाख रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। जबकि शेष रहे कुछ और किसानों को भी जल्द ही राशि दिए जाने के लिए प्रक्रिया की जा रही है। शाजापुर जिले में प्याज का बंपर उत्पादन होता है। शाजापुर के प्याज ने प्रदेश ही नहीं वरन पूरे देश में जिले को अलग पहचान दिलाई है। जिले में अमूमन प्याज काबंपर उत्पादन होने के दौरान किसानों को सीजन के समय उचित भाव नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में किसानों के सामने समस्या आती है। लेकिन इस तरह की समस्या से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए प्याज भंडार गृह बनाए जा रहे है।