शाजापुर की फल सब्जी मंडी में प्याज की आवक रही। लेकिन प्याज के भाव औंधे मुंह गिर गया। जिससे किसानों ने कहा कि हमारी लागत तक नहीं निकली। मंडी कर्मचारी जगदीश गवली ने बताया कि प्याज के ढाई हजार बोरी आवक रही नेफेड प्याज मंडी में आया। 1:50 से 5:50 रुपए तक बिका मंडी व्यपारी ने कहा कि बड़े शहरों की मंडियां और शहर की होटल बंद होने के कारण प्याज उठाओ नहीं है।