IPL 2021: Wasim Jaffer Trolls Michael Vaughan's IPL 2021 winner Prediction | Oneindia Sports

Views 199

Former India batsman Wasim Jaffer and former England skipper Michael Vaughan have been involved in a trolling contest right through India's series with Australia and England and that has now shifted to the IPL stage.Vaughan predicted that Mumbai Indians will win the title for the third year running, and if they lose form by a bizarre miracle, then SunRisers Hyderabad will take home the trophy.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरू होने में महज एक दिन बाकी है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बुधवार को भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस या डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताब जीतेगी। अब इसे लेकर वसीम जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। जाफर ने माइकल वॉन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक फनी मीम शेयर किया। उन्होंने सलमान खान की एक फिल्म की फोटो शेयर की है। इस पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम लिखा है। इसमें नीचे कुछ लड़कों की फोटो है। जिसका मतलब बाकी की फ्रेंचाइजियों से है।

#IPL2021 #WasimJaffer #MichaelVaughan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS