Former England captain Michael Vaughan feels that the cash-rich league should carry on as it brings joy to billions of people every evening in these tough times. However, he also questioned as to why England and Australian cricketers were allowed to pull out of the South Africa series, while they are being allowed to play in India.
भारत में कोविड की भयावह स्थिती को देखते हुए अब इस पर चर्चा शुरु हो गई है की इसे फिलहाल के लिए बंद कर देना चाहिए, शोएब अख्तर ने वीडियो में कहा है कि इस समय भारत की स्थिति काफी खराब है, इसे देखते हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों को स्थगित कर देना चाहिए और जो भी पैसे आईपीएल में लगने वाले है उसे ऑक्सिजन सिलेंडर खरीदने में खर्च करना चाहिए, इस बहस में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी कूद आए हैं। उन्होंने भारत में आईपीएल खेलने की मंजूरी देने पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है।
#ShoaibAkhtar #Covid19 #MichaelVaughan