#ShoaibAkhtar #CoronavirusPakistan #CoronavirusInIndia #CoronavirusPandemic #covid19 #ShoaibAkhtarAngryChina
ट्विटर पर कब क्या ट्रेंड बन जाता है पता नहीं चलता है ऐसे में अब ट्विटर पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख्तर ट्रोल हो गए एक तरफ लोग कोरोना से झूझ रहे है और इधर शोएब ने ट्वीट कर दिया कश्मीर के ऊपर और लिखा डियर वर्ल्ड, लॉकडाउन कैसा है? कश्मीर’दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अकसर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर अकसर वो कई ऐसी बातें कह जाते हैं जिससे बवाल खड़ा हो जाता है. एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ऐसी ही शर्मनाक हरकत कर दी है. शोएब अख्तर ने कश्मीर का नाम लेकर पूरी दुनिया पर तंज कसा है.अपनी इस बात से शोएब ने दुनिया को ये बताना चाहा कि जैसा कश्मीर में बंद होता है वैसा ही अब पूरी दुनिया में हो रहा है.' बता दें कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कई सेवाएं रद्द हो चुकी हैं. इसलिए इसकी तुलना शोएब अख्तर ने कश्मीर बंद से कर दी.अब शोएब अख्तर ने ये बचकानी हरकत तो कर दी लेकिन अब दर्शक बुरी तरह भड़क रहे है | कई हिंदुस्तानी फैंस ने शोएब अख्तर को धमकी तक दे डाली. फैंस ने कहा कि वो अब शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल को फॉलो नहीं करेंगे. और एक ने अनसस्ब्क्राइब करते हुए फोटो भी डाल दी कई फैंस ने कहा कि पाकिस्तान के पास कश्मीर मुद्दे के अलावा कुछ है ही नहीं. वैसे सिर्फ शोएब अख्तर ही नहीं वहां के मंत्री भी ऐसी ही बयानबाजी कर रहे हैं| पाकिस्तान के मंत्री जफर मिर्जा ने कोरोना वायरस की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था जिसके बाद उनकी दुनियाभर में फजीहत हुई. अब शोएब अख्तर की भी फजीहत हो रहीं है ट्विटर पर लोग लताड़ लगा रहे है बता दें ये पहली बार नहीं है जब शोएब खतर का विवदित ट्वीट आया हो इससे पहले भी शोएब अख्तर ने पिछले साल 12 अगस्त को एक बच्चे की तस्वीर ट्वीट की थी जिसकी आंख पर चोट लगी थी और उसपर पट्टी भी बंधी हुई थी. शोएब अख्तर ने इसपर कैप्शन दिया था- हम आपकी तरफ से खड़े हैं.. ईद मुबारक. आप बलिदान को परिभाषित करते हैं. हम आपकी आजादी की प्रार्थना करते हैं और जीने के लिए क्या उद्देश्य है.' इसके साथ उन्होंने इस पोस्ट पर #kashmir लगाया था. शोएब अख्तर के इस पोस्ट के बाद भी भारतीय फैंस ने उनका यूट्यूब चैनल Unsubscribe करने की चेतावनी दी थी