शाजापुर। जिला मुख्यालय पर लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनने शाजापुर जिले में कोविड-19 केयर सेंटर फिर से शुरू करने की अनुमति जिला प्रशासन को दे दी है। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि जल्द ही कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएचएम को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको मंजूरी मिल गई है। गत दिवस कलेक्टर दिनेश जैन बापू की कुटिया स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियां करने के निर्देश दिए थे।