प्रदेश के पहले अपना कोविड केयर सेंटर में जनसहयोग से जुटेगी व्यवस्थाए

Bulletin 2021-04-11

Views 20

शुजालपुर। कोरोना के मरीजों को निजी अस्पतालों के महंगे इलाज से बचाने के साथ ही निशुल्क उपचार, आवास, देखरेख सहित सभी सुविधाएं देने के लिए जेएनएस कॉलेज नवीन भवन में बनाए जा रहे एमपी के पहले अपना कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों व स्टाफ के लिए जनसहयोग से विभिन्न सामाजिक संगठन व संस्थाएं व्यवस्थाए सुलभ कराएगी। सभी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श के लिए कृषि उपज मंडी कार्यालय में बैठक कर स्कूल शिक्षा मंत्री ने सुझाव लिए। कृषि उपज मंडी प्रांगण क्रमांक एक में हुई इस बैठक में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने उपस्थित व्यापारी संघ के प्रतिनिधि राजेंद्र जैन, विक्रम जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, विष्णु प्रसाद सिंहल, मनीष बिंदल, पवन गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर सिंह पाटीदार, भाजपा नेता विजय बेस, अभिषेक सक्सेना सहित अन्य से चर्चा करते हुए कहा कि शुजालपुर का कोविड-19 सेंटर सामान्य मरीजों को उपचार देने के साथ ही भावपूर्ण माहौल में स्वस्थ होने के लिए सहयोग करेगा। सरकार से संसाधन तथा जनता के सहयोग से संचालित होने वाले सेंटर में भोजन व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए विभिन्न संगठनों ने अपनी सहमति दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS