कोरोना की रोकथाम के लिए भले ही अभी वैक्सीन नहीं बन पाया है लेकिन बावजूद इसके देश मे लाखो लोग इस बीमारी को हराकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। ऐसे में जंग जीतने वालों को भविष्य में भी सुरक्षा और सतर्कता का लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से इंदौर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत की गई है। दरअसल इंदौर में ही लगभग 35 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिनमे से लगभग 31 हजार से ज्यादा कोरोना नेगेटिव होने के बाद दोबारा सामान्य हो गए हैं, लेकिन कुछ लोगों को पोस्ट कोविड केयर में भी दिक्कतें सामने आई थी, जिसके बाद पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू की गई है। आज संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागृह में इस नई पोस्ट कोविड ओपीडी का ई शुभारंभ किया। संभागायुक्त ने बताया कि शुरू की गई ओपीडी में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इन सभी रोगियों की एक ही जगह जांच करके उन्हें व्यवस्थित तरीके से सही निदान हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर भेजा जाएगा, ताकि उनका रोग आगे बढ़ने से रुकें।