शाजापुर। शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र की पुलिस ने नहर किनारे ग्राम मूलीखेड़ा में जुआ खेल रहे 4 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। सूत्रों का कहना है कि बड़े पैमाने पर यहां पर जुआ चल रहा था। किंतु पुलिस के हाथ सिर्फ 1300 रुपये लगने की बात सामने आई है, जिसको लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें संजय सोराष्ट्रीय निवासी ज्योति नगर, जितेंद्र सैनी निवासी ग्राम दिलोद रोड, सुनील निवासी शाजापुर और ज्योति नगर निवासी सुनील को पुलिस ने पकड़ा है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।