शाजापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने बादशाही पुल के पास ईट भट्टे की आड़ में जुआ खेल रहे 7 लोगों को शुक्रवार शाम को पकड़ा था। इनके खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। मामले में एसडीओपी दीपा डोडवे के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत भी कार्यवाही की गई। मामले में मौके से बड़ी राशि पुलिस को मिलने की बात भी सामने आई है। हालांकि पुलिस ने ₹3000 रुपये ही आरोपियों से जप्त होने की जानकारी दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाही में इसराइल, आरिफ खान, राजिद, रिजवान, इकबाल, आमिर और शेख शकील सभी निवासी शाजापुर को जुआ खेलते हुए पकड़ा है।