शाजापुर। जिले के अकोदिया मंडी क्षेत्र में एक महिला से पति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है । मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोमलबाई उम्र 32 साल निवासी अकोदिया मंडी ने शिकायत की है कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसे कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पवन प्रजापत निवासी अकोदिया मंडी के खिलाफ केस दर्ज किया है।