तीसरे शनिवार को प्राचीन मंदिर पर लगा ताला

Bulletin 2020-06-27

Views 16

कालिका देबी मन्दिर पर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बकेवर व लखना चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स को चप्पे चप्पे पर तैनात करके बेरीकेडिंग लगाकर बन्द मन्दिर के कपाट तक किसी भी देवी भक्त को नहीं पहुंचने दिया। रात के अंतिम प्रहर से पुलिस सजग होकर तैनात रही। और कुछ भक्तों को बापस लौटाती दिखी। हालांकि पीछले शनिवार को देखते हुऐ इस शनिवार को भीड़ कुछ ज्यादा ही रही। विगत शनिवार को कालिका देवी मन्दिर पर उमडी हजारों की तादाद में भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रही पुलिस ने मन्दिर को तो बन्द करा ही दिया था लेकिन इस बार भी अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर शुक्रवार की रात से ही प्रभारी निरीक्षक बकेवर रमेश सिंह व लखना चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने बाईपास तिराहे पर रामलीला मैदान, बेरीखेडा मोड व सब्जी मन्डी व मन्दिर परिसर के चारों ओर व छोटे अहाता पर बेरीकेडिंग लगाकर मन्दिर के आसपास व बेरीकेडिंग पर पुलिस बल को तैनात करके किसी भी देबी भक्त को मन्दिर परिसर तक नहीं जाने दिया। और न ही पूजा अर्चना सडक पर करने दी। जिसके चलते सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी तरह से किया गया। इस दौरान मास्क न लगाकर आने बाले राहगीरों को भी भला-बुरा सुनना पड़ा। वहीं कुछ लोगों के पुलिस ने बाईपास तिराहे पर चालान भी काटे। और तीन सबारियां लेकर चल रहे बाइक सबारों को पुलिस की लताड़ चालान के साथ सुनने पडी। वहीं दूर दराज से आने वाली महिलाओं पुरुषों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बाईपास से ही लौटा दिया हम बच्चे का मुंडन कराने आये थे। मन्दिर तक नहीं पहुंच पाये और बापस लौटना पड़ रहा है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS