शामली के गांव आल्दी में दहेज लोभी पति ने अपने अन्य परिजनों के संग मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की सूचना परिजनों से दी है। विवाहिता के परिजनों ने विवाहिता के संग मिलकर कांधला थाने पर पहुंचकर आरोपी पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जनपद गाजियाबाद निवासी महिला शबनम की शादी शामली के गांव आल्दी में हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति एक अन्य औरत के प्रेम में पागल है और आए दिन उसका पति दहेज उत्पीड़न के लिए भी महिला के साथ मारपीट करता रहता है। गुरुवार को भी आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इसके बाद मामले की सूचना अपने परिजनों से दी। पीड़ित महिला के परिजनों ने कांधला थाने पर पहुंचकर आरोपी पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।