शाजापुर। पिछले 2 तारीख निरस्त करने के बाद आखिरकार प्रशासन द्वारा 27 मार्च को गेहूं और चने की समर्थन मूल्य पर केंद्रों पर खरीदी शुरू कर दी गई। इसमें पहले दिन हर केंद्र पर उपज खरीदने के लिए 20 किसानों को मैसेज भेजे गए थे। इनमें से प्रत्येक केंद्र पर 2 से 6 किसान पहुंचे। केंद्रों पर अपनी उपज नहीं बेचने का कारण किसानों द्वारा कम मात्रा में अनाज खरीदना बताया है। ट्रैक्टर में 40 क्विंटल गेहूं आता है। इससे वे फसल का मात्र एक से दो प्रतिशत हिस्सा बेचने कैसे जाए। केंद्रों पर छोटे किसानों को 8 से 12 क्विंटल तक गेहूं बेचने के मैसेज पहुंचे थे। इस बार जिले में अनाज की बंपर आवक हुई है।