मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के दर्जनों गेहूं केंद्रों पर हजारों क्विंटल की तादाद में गेहूं सड़कर खराब हो चुके हैं, साथ ही इनसे निकलने वाली बदबू कहीं लोगों को बीमार कर रही हहै। बारिश के दौर में परिवहन कर रहे ट्रकों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन करने वाले ट्रक भी केंद्रों पर ही फंसे पड़े हैं। समय पर परिवहन होता तो शायद यहां नुकसान नहीं होता। ठेकेदारों एवं अधिकारियों की मनमानी के आगे नहीं किसी की नहीं चली। और किसानों का गेंहू बर्बाद हो रहा है। इसमें भी कालाबाजारी की जा रही है। देखना यह होगा कि आखिर कब जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है।