पिछली साल कोरोना संक्रमण के समय प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मार्केटिंग सोसायटी में खरीदी शुरू होते ही जहां हर केंद्र को सैनिटाइजर और मास्क दिया गया था, वहीं अब 13 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सुरक्षा की दृष्टि से उनको कोई सामग्री नहीं दी गई है। पिछली बार भी दो बार अनाज की खरीदी तारीख रद्द की गई और 15 अप्रैल 20 से शुरू की गई थी। तब केंद्रीय बैंक के माध्यम से 180 एमएल की 100 बोतल और 150 मास्क हर केंद्र को दिए थे। इस बार भी दो बार तारीख रद्द करने के बाद 27 मार्च से खरीदी शुरू की गई है। इस बार 93 केंद्र पर जिले में खरीदी की जा रही है परंतु अभी तक न तो मास्क मिले और न ही सैनिटाइजर की बोतल मिली है। हालांकि मार्केटिंग सोसायटी के वेयरहाउस के कुछ मैनेजर द्वारा निजी तौर पर इन्हें रखा गया है।