Amidst growing corona cases in Delhi, Health Minister Satyendar Jain, while dismissing the possibility of lockdown, said that the lockdown is not a solution to the corona virus. He admitted that there was a logic behind the lockdown. At that time nobody knew how the virus spread. It was then said that there is a 14-day cycle from being infected to ending. He said that the expert then believed that if the activity was locked for 21 days, the virus would stop spreading. So the lockdown continued to grow even though the corona was not finished. Delhi's Health Minister says that I think lock-down is not the only solution. "
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस का समाधान नहीं है.उन्होंने माना कि लॉक डाउन करके देखा गया था, उसके पीछे एक लॉजिक था. उस समय किसी को नही पता था कि वायरस कैसे फैलता है. तब कहा गया था कि संक्रमित होने से लेकर ख़त्म होने तक 14 दिन का साइकिल है. उन्होंने कहा कि तब एक्सपर्ट का मानना था कि अगर 21 दिनों के लिए एक्टिविटी को लॉक कर दें तो वायरस फैलना बन्द हो जाएगा. लिहाजा लॉकडाउन बढ़ता गया बावजूद इसके कोरोना ख़त्म नही हुआ. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मुझे लगता है कि लॉक डाउन एक मात्र समाधान नही है."
#Coronavirus #Delhi