The pace of Corona in Delhi is frightening. Corona patients have crossed the figure of 2.5 million. So there are reports of lack of oxygen in the hospitals of Delhi. However, Delhi's Health Minister Satyendar Jain denied the lack of oxygen. He has said that some suppliers have been told that they will supply first in Rajasthan. This problem is being resolved by negotiation. The supply of oxygen to Delhi comes from Uttar Pradesh and Rajasthan.
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा ढाई लाख के पार हो गया है। तो वहीं दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ सप्लायर को कहा गया है कि राजस्थान में पहले सप्लाई करेंगे. इस समस्या को बातचीत करके सुलझाया जा रहा है. दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई उत्तरप्रदेश और राजस्थान से आती है.
#DelhiNews #DelhiCoronavirus #SatyendraJain