Coronavirus India Update: Delhi के Health Minister Satyendra Jain ने कहा ये | वनइंडिया हिंदी

Views 136

ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में ब्रिटेन से आए यात्रियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच उनके घर जाकर करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं को बताया कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क है। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और उस देश से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर अनिवार्य जांच की जा रही है।

Delhi Health Minister Satyendar Jain requested people to compulsorily wear masks for few upcoming days whenever they step out. On the spike in COVID cases in UK, Satyendar Jain said that considering the spike we had requested the Centre to shut all flights from UK. Satyendar Jain,Considering the spike in the daily COVID cases in United Kingdom.

#Coronavirus #SatyendarJain #DelhiHealthMinister

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS