Shikhar Dhawan edges Topley to slips and India are 9/1 in 3.5 overs. The left-arm quick stick to that line outside off, and Dhawan's patience runs out. No swing but the left-hander slashes at the ball. Takes the outside edge and flies to second slip where Ben Stokes completes the catch.
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट पारी के चौथे ओवर में ही गंवा दिया, पहले मैच में 98 रन बनाने वाले शिखर धवन दूसरे मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए, तेज गेंदबाज रीस टोपली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट किया।
#IndiavsEngland #ReeceTopley #ShikharDhawan