UP पंचायत चुनाव: 19 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में होगा मतदान II कौन-कौन से जिले हैं शामिल

Media Halchal News 2021-03-26

Views 8

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा, जबकि 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिलों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी.निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव का ऐलान होने के साथ ही अब सरकार का सुप्रीम कोर्ट में यह तर्क होगा कि उसने हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के आधार पर पहले आरक्षण सूची जारी की और उसके बाद चुनाव का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब जनहित याचिका महत्वहीन हो गई है. बता दें कि पंचायत चुनावों में अरक्षण की व्‍यवस्‍था को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी. उच्‍च न्‍यायालय के आदेश पर उत्‍तर प्रदेश सरकार को आरक्षण की व्‍यवस्‍था में बदलाव भी करना पड़ा था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर दी गई है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS