#HaryanaPanchayatChunav #SecondPhaseVoting #SarpanchChunav
हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मतदान शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे तक 17.5% मतदान हुआ है। सुबह के वक्त धुंध छाई रहने के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन धूप निकलने के साथ ही मतदान में तेजी दर्ज की गई है। दूसरे चरण में कुल 48 लाख 39 हजार 748 मतदाता हैं। पहले 2 घंटे में 85,5951 लोग मतदान कर चुके हैं।