UP पंचायत चुनाव: 29 अप्रैल को चौथे चरण में इन 17 जिलों में होगा मतदान

Media Halchal News 2021-03-26

Views 0

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 का ऐलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चार चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आयोग ने हर चरण के लिए पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों का चयन किया है. इस चुनाव के ऐलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लागू हो गई है. पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोटिंग होगी. 2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा.राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे और आखिरी चरण में यूपी के 17 जिलों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर सहित पूर्वी यूपी के अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले शामिल हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS