Former English skipper Michael Vaughan is at it again Vaughan who has built quite a reputation with his prophecies has now predicted the scoreline of the upcoming three-match ODI series between India and England. Vaughan who has faced the heat from fans for his wrong predictions in the past feels India will whitewash England in the ODI series.
भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। माइकल वॉन ने सोमवार को भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी टीम इस सीरीज को जीतेगी और कितने अंतर से जीतेगी। वॉन का कहना है कि मेजबान भारतीय टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से जीतेंगे, क्योंकि मेहमान टीम के पास बड़े खिलाड़ी नहीं हैं।
#MichaelVaughan #TeamIndia #IndiavsEnglandODIs