The Indian team suffered a crushing defeat in the second match of the three-match ODI series against England. Former England captain Michael Vaughan is known for his impeccable opinion. He continues to give his opinion on social media. He targeted the Indian captain's bowling tactics in this match. Vaughan termed Kohli's captaincy as very bad and said that this bowling plan is too old. India should bowl with their best bowlers. This is very poor captaincy.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार मिली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को उनके बेबाक राय के लिए जाना जाता है। वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी राय देते रहते हैं। उन्होंने इस मैच में भारतीय कप्तान की गेंदबाजी पर निशाना साधा। कोहली की कप्तानी को वॉन ने बेहद बुरा बताते हुए कहा कि यह गेंदबाजी की योजना बहुत ही ज्यादा पुरानी है। भारत को अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करानी चाहिए। यह बहुत ही ज्यादा खराब कप्तानी है।
#indiavsengland #MichaelVaughan #ViratKohli