Gavaskar said KL Rahul's lack of form might be a blessing in disguise for Team India, who now have a star pair of Kohli and Rohit to look forward as openers ahead of the T20 World Cup 2021. "Your best batsman should bat the most number of overs in limited-overs cricket. So it was very important for Virat Kohli to bat at the top of the order. So maybe, KL Rahul’s loss of form has been a blessing in disguise because this has given us an opening combination to look forward to," Gavaskar was quoted as saying by India Today.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भारत ने एक बड़ा फैसला लिया. कड़ा कदम जिसे आप कह सकते हैं. केएल राहुल को बाहर किया. कोहली खुद ओपनिंग करने के लिए आए. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आए. इसके बाद भारत ने कमाल की बल्लेबाजी की. अंग्रेजों को खूब रन कूटे. रोहित शर्मा और कोहली की जोड़ी ने बढ़िया बल्लेबाजी की. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 94 रनों की साझेदारी की. पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा. नौंवें ओवर में रोहित शर्मा आउट हुए. पर ये टैक्टिकल मूव काम कर गया. आजमाना कामयाब हुआ. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 225 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया. जिसे हासिल करने में अंग्रेजों के पसीने छूट गए. 36 रनों से भारत ने मैच जीता और सीरिज भी अपने नाम की.
#KLRahul #ViratKohli #India