शाजापुर। शुजालपुर के सिविल अस्पताल सिटी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना बचाव के 2 डोज लगने के बाद भी संक्रमण का शिकार होना पड़ा। स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी व बेटी को भी पॉजिटिव पाए जाने पर रेफर किया गया है। सिटी सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि कोरोना के दो डोज लगने के बाद भी शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में कुछ दिन का समय लगता है, इसलिए लोगों को टीकाकरण कराने के बाद भी मास्क पहनने, हाथ धोने तथा सतर्क रहने की आदत नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, सभी को टीकाकरण कराना चाहिए।