10000 का बैंक ड्राफ्ट कंपनी के नाम देकर महिला ने स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया डेढ़ लाख लेने का आरोप

Bulletin 2020-12-16

Views 10

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी अनुज झा के समक्ष तेंदुआ माफी निवासी लक्ष्मी नाम की महिला ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गिरधारी लाल पर डेढ़ लाख रुपया लेकर नौकरी ना दिलाए जाने का आरोप लगाया है जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने महिला को समझाते हुए कहा कि डेढ़ लाख रुपया तुमने घूस के लिए क्यों दिया जिस पर महिला कोई जवाब नहीं दे सकी इस संबंध में आरोपी गिरधारी लाल से बात करने पर गिरधारी लाल ने बताया कि महिला लक्ष्मी सरासर झूठ बोल रही है हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग की जगह हेतु भर्ती की प्रक्रिया होने की जानकारी मिली थी हम भी अपने लड़के को भर्ती कराने हेतु लखनऊ गए थे जहां पर यह महिला भी अपने भर्ती हेतु गई थी एक ही आदमी ने दोनों से बात किया था यह महिला 10 हज़ार का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर कंपनी के नाम ले गई थी मैंने 10,000 नगद दिया था किसी कारण बस लक्ष्मी के अंकपत्र फर्जी होने की सूचना मिली जिसके आधार पर लक्ष्मी का नाम तो नौकरी से गया ही इसी की वजह से हमारे लड़के को भी नौकरी नहीं मिल सकी जिससे हम बहुत दुखी हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS