अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी अनुज झा के समक्ष तेंदुआ माफी निवासी लक्ष्मी नाम की महिला ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गिरधारी लाल पर डेढ़ लाख रुपया लेकर नौकरी ना दिलाए जाने का आरोप लगाया है जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने महिला को समझाते हुए कहा कि डेढ़ लाख रुपया तुमने घूस के लिए क्यों दिया जिस पर महिला कोई जवाब नहीं दे सकी इस संबंध में आरोपी गिरधारी लाल से बात करने पर गिरधारी लाल ने बताया कि महिला लक्ष्मी सरासर झूठ बोल रही है हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग की जगह हेतु भर्ती की प्रक्रिया होने की जानकारी मिली थी हम भी अपने लड़के को भर्ती कराने हेतु लखनऊ गए थे जहां पर यह महिला भी अपने भर्ती हेतु गई थी एक ही आदमी ने दोनों से बात किया था यह महिला 10 हज़ार का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर कंपनी के नाम ले गई थी मैंने 10,000 नगद दिया था किसी कारण बस लक्ष्मी के अंकपत्र फर्जी होने की सूचना मिली जिसके आधार पर लक्ष्मी का नाम तो नौकरी से गया ही इसी की वजह से हमारे लड़के को भी नौकरी नहीं मिल सकी जिससे हम बहुत दुखी हैं।