In the national capital Delhi, 813 new corona cases were reported in the last 24 hours on Saturday. For the past one week, there has been a steady increase in the daily affairs of Corona in Delhi, which is worrying. The number of cases of corona is seen increasing in Delhi. While the test positivity rate in the city was 0.93 percent on Friday, it increased to 1.07 percent on Saturday i.e. Saturday.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 813 नए मामले सामने आए. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो कि चिंतानजक है. दिल्ली में आए दिन कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. शहर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार को जहां 0.93 प्रतिशत था, वहीं कल यानी शनिवार को यह बढ़कर 1.07 प्रतिशत हो गया.
#Coronavirus #Delhi #SatyendraJain