The corona vaccine in the capital has ended amid the havoc of Corona in Delhi. Delhi Health Minister Satendra Jain said on Thursday that we no longer have vaccines. We have requested the company about the vaccine. With this, the minister said, "We will tell you when it will come."
दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच राजधानी में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने गुरुवार को बताया अब हमारे पास वैक्सीन नहीं हैं। हमने टीके के बारे में कंपनी से अनुरोध किया है। इसके साथ ही मंत्री ने कहा हम आपको बताएंगे कि कब आएगा।
#CoronaVaccine #DelhiCoronavirus