A narrow 8-run victory in the 4th T20I ensured India remained in the hunt for the T20I series title against England in the ongoing 5-match series. With the series decider slated for Saturday, Virat Kohli and the Indian think tank are unlikely to make any changes in the line-up. This means despite of 4 failures now KL Rahul will play and Ishan Kishan will again sit-out.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 20 मार्च को खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया था। कप्तान विराट कोहली पांचवें मैच में लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल की जगह पर शिखर धवन को आजमा सकते हैं।
#IndvsEng #5thT20I #PlayingXI