शाजापुर। आमजन को स्टाम्प खरीदने में कोई असुविधा न हो इसके लिए स्टाम्प डिपों से पर्याप्त मात्रा में स्टाम्प मंगवायें गये है। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के स्टाम्प वेंडरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि माह मार्च के अंतिम कार्य दिवसों में आमजनों को स्टाम्प के कारण किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु स्टाम्प वेंडर पर्याप्त स्टॉक रखें एवं आम जनों द्वारा मांगने पर तत्काल स्टाम्प प्रदाय करें। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया ने बताया कि विगत दिनों स्टाम्प डिपों से 5 करोड 50 लाख के स्टाम्प मंगवाये गये है, कोषालय में नॉन ज्युडिशियल 50 रूपये के 70000 तथा 100 रू. के 50000 का स्टॉक उपलब्ध है। इसी प्रकार ज्युडिशियल स्टॉम्प में 01 रूपये से लेकर 25000 तक के तथा रेवेन्यु टिकिट, स्पेशल एडेशिव सहित सभी प्रकार के स्टॉम्प उपलब्ध है। स्टॉम्प वेंडर बैंक में चालान जमा कर स्टाम्प ले सकते है। नवीन कोषालय संहिता अनुसार सप्ताह में एक बार ही स्टाम्प इश्यु किये जाने के निर्देश है, लेकिन वित्तिय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए कलेक्टर से अनुमति लेकर सप्ताह में दो बार भी स्टाम्प इश्यु करा सकते हैं।