David Warner smashes 115 runs against Tasmania in 2021 Marsh ODI Cup | Oneindia Sports

Views 21


David Warner's 115-ball 108 - his first hundred (in any format) since last January - proved to be pivotal as New South Wales made heavy weather of what should've been a straightforward run chase against Tasmania in Hobart. Tasmania's 258 for 9 was eventually surmounted, with Pat Cummins chipping in with 19 valuable runs from No.9 after a brief middle-order wobble that threatened to derail their pursuit. Earlier in the day, Tasmania flew off the blocks with openers Ben McDermott (68 off 70) and Caleb Jewell (70 off 51) adding 138 runs for the opening wicket inside the first 20 overs.

ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का प्रचंड फॉर्म जारी है. आईपीएल से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहर ढा दिया है. अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से डेविड वॉर्नर ने एलान कर दिया है कि इस बार आईपीएल में वो खूब बरसने वाले हैं. दरअसल, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट चल रहा है. बात मार्श कप में तस्मानिया के खिलाफ खेले मुकाबले की है. डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. पहले खेलते हुए तस्मानिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे. जवाब में वॉर्नर के शतक की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने लक्ष्य को 7 गेंद पहले ही भेद दिया और 3 विकेट से जीत हासिल की.



#DavidWarner #Tasmania #MarshCup

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS