Australia defeated England by 19 runs in the first match of the three-match ODI series between England and Australia, batting first, Australia scored 294 runs at the loss of 9 wickets. In response, the hosts were able to score 275 runs losing 9 wickets. Spinner Adam Jampa took four wickets and fast bowler Josh Hazlewood took 3 wickets, England batsman Sam Billings, batting brilliantly, scored his first ODI century but could not win for the team. The manner in which Joffra Archer clean bowled David Warner in the match was quite surprising.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से इंग्लैंड को हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम 9 विकेट खोकर 275 रन ही बना पाई। स्पिनर एडम जंपा ने चार विकेट निकाले और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके, इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला वनडे शतक ठोका लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच में जोफरा आर्चर ने जिस अंदाज में डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया वो काफी हैरान कर देने वाला था।
#EngvsAus #1stODI #DavidWarner