England thrash Bangladesh by 106 runs to get back to winning ways after their shock loss against Pakistan. Ben Stokes ended the innings with outstanding figures of 3/23 while Jofra Acher ended with 3/30. Not to forger Jason Roy’s 153 which powered England to the huge score. One has to feel for Shakib Al Hasan, whose 121 went in vain.
जेसन रॉय (153) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 106 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के 386 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 121 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने की वजह से वे टीम को जीत नहीं दिला पाए और बांग्लादेश की पूरी टीम 280 रन पर ढेर हो गई।
#WorldCup2019 #ENGvsBAN #ShakibalHasan #JasonRoy