शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम माल्याखेड़ी में खेत में मवेशी घुसने की बात को लेकर एक बालिका से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित बालिका ने पुलिस को शिकायत की है कि दिनेश पाटीदार ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी के खेत के पास बकरियां चरा रही थी। तभी खेत में गाय घुस गई इसे लेकर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।