झांसी में अन्ना जानवरो से किसान परेशान। दर्जनों की संख्या में जानवरों का झुंड खेत मे घुस जाता और किसान की फसल बर्बाद कर देता। इसकी शिकायत कई बार तहसील स्तर व जिला स्तर पर किसानों की है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नही मिला। किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार के कहना है की जिले में हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनाने का प्रबंध करे सरकार,अन्ना जानवर की रोकथाम की नही गई तो किसान बर्वाद हो जायगा। कई सालों से किसान फसल ठीक न होने की बजह से कर्ज तले दबा हुआ है।