घर से लापता युवक का शव, उसी के खेत पर खून से सना हुआ मिला। खबर से धारा खेड़ी गांव में फैली सनसनी। शाजापुर जिले के धाराखेड़ी गांव में रविवार शाम से लापता युवक का शव सोमवार को उसी के खेत से मिला। युवक का शव खेत से मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई, कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र पाटीदार रविवार शाम से ही घर से लापता था, सुबह जब धर्मेंद्र के परिजन ग्राम धाराखेड़ी स्थित खेत पर पहुंचे तो खेत की मेढ़ पर धर्मेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना शाजापुर पुलिस को दी खबर पाते ही कोतवाली पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम अधिकारी आरसी भाटी ने मौका स्थल पर मिले साक्ष्य को जुटाया। वही एफएसएल अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट एवं मारपीट के निशान हैं, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है, हत्या कब हुई है इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।