शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव नगरिया बुजुर्ग निवासी लज्जाराम का 12 पत्थर चौराहे पर 13 मार्च को एक्सीडेंट हो गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला अस्पताल में हालत में सुधार ना होने पर परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान ग्रामीणों की मौत हो गई ।वही मृतक के भतीजे रामफल ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की लिए प्रार्थना पत्र दिया ।जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वहीं मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।