शाहजहांपुर जनपद के कलान तहसील क्षेत्र के सनाय मोड़ पर उस समय घटना घटी जब कलान, शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सनाय मोड़ पर बाईकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें राजेपुर निवासी उमाशंकर पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची यूपी डायल 100 एवं एंबुलेंस 108 ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि बाइकों की भिड़ंत में पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके परिजनों को सूचना कर दी गई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।