शाजापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ावद मेन रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक हुआ घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ावद के मेन रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें सोहिल पिता दीपक चौहान 19 वर्षीय एमपी 42 mg6853 घायल होगा इवेंट मिलते ही सलसलाई डायल एंडेड पायलट जगदीश सोनी, दिनेश सिसोदिया घायल को सारंगपुर उपचार के लिए पहुंचाया। आरक्षक दिनेश सिसोदिया ने बताया कि दूसरा युवक अपना बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया, अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।