शाजापुर। एक धक्का और दो चीन का मुंह तोड़ दो...दूध दही थाली में पेप्सी कोला नाली में... जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लाएंगे...स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में भारत माता की जय के साथ स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया गया। किस प्रकार से हमारे देश की अर्थव्यवस्था हमारी स्थानीय वस्तुओं की बिक्री पर निर्भर है। स्वदेशी जागरण मंच के मुख्य वक्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच में विदेशों में जो प्रोडक्शन होता है वह सामान आज भारत देश में बिकने आ रहा है। फिर हमारे देश के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। समाधान केवल स्वदेशी है। शुजालपुर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मध्य भारत प्रांत के संगठन केशव जी दुबौलिया व मालवा प्रांत संयोजक डॉ हरिओम वर्मा,देवास विभाग सह संयोजक राहुल विश्वकर्मा व धन सिंह राजपूत , जिला महिला प्रमुख वीणा माहेश्वरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक पाँचाल ने किया कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण भारत माता एवं दत्तोपंत जी के चित्र पर किया गया।